भारतीय घुड़सवारी टीम ने मास्को में किया कमाल, जीता ऑवरऑल स्वर्ण पदक, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारतीय घुड़सवारी टीम ने मास्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ‘टेंट पेगिंग’ टूर्नामेंट में ऑवरऑल स्वर्ण पदक हासिल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत ने  अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक
भारत ने अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक


नयी दिल्ली: भारतीय घुड़सवारी टीम ने मास्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ‘टेंट पेगिंग’ टूर्नामेंट में ऑवरऑल स्वर्ण पदक हासिल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘टेंट पेगिंग’ घुड़सवारी का मान्यता प्राप्त 10 खेलों में से एक है। इसमें घुड़सवार का उद्देश्य भाले या तलवार की मदद से मैदान पर रखे सामान (रिंग, नींबू या अन्य सामान) को भेद कर लक्ष्य की ओर ले जाना होता है। 

चार सदस्यीय भारतीय टीम ने पारंपरिक पोशाक में आयोजित इस टूर्नामेंट में चार स्वर्ण, इतने ही रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किये।

आठ देशों की इस टूर्नामेंट का आयोजन अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग महासंघ ने किया था और इसका आयोजन 21 से 23 जुलाई तक हुआ था।

भारत के लिए मोहित कुमार और दिनेश गंगाराम कार्लेकर ने ‘इंडल लांस’, ‘रिंग एंड पेग्स’ और ‘लेमन एंड पेग्स’ स्पर्धा के ज्यादातर पदक जीते।

टूर्नामेंट में भारत के अलावा रूस, ईरान, बेलारूस, कुवैत, कतर, कजाकिस्तान और सीरिया ने भी भाग लिया था।










संबंधित समाचार