रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर

रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की बढ़त के साथ 83.28 पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा के कमजारे रुख और विदेशी कोषों के लिवाल रहने का असर स्थानीय मुद्रा पर पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 November 2023, 11:14 AM IST
google-preferred

मुंबई:  रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की बढ़त के साथ 83.28 पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा के कमजारे रुख और विदेशी कोषों के लिवाल रहने का असर स्थानीय मुद्रा पर पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला, लेकिन फिर 83.33 प्रति डॉलर पर फिसल गया। हालांकि बाद में 83.28 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.34 पर बंद हुआ था।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.61 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 783.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

Published : 
  • 29 November 2023, 11:14 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement