Politics: कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर दिए गए बयान पर बवाल जारी, मायावती ने जताई नाराजगी

डीएन ब्यूरो

कमलनाथ द्वारा इमरती देवी के खिलाफ विवादित बयान देने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कमलमाथ पर निशाना साधा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

मायावती और कमलनाथ (फाइल फोटो)
मायावती और कमलनाथ (फाइल फोटो)


भोपालः कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसे लेकर अब राजनितिक बयानबाजी शुरू हो गई है। इस दौरान अब बसपा की सुप्रीमो मायावती ने भी नाराजगी जताई है।

मायावती का ट्वीट
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राज्य की डबरा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार इमरती देवी को लेकर विवादित बयान ‘आइटम-जलेबी’ कहने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-मध्यप्रदेश में ग्वालियर की डाबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक और अति-निन्दनीय। इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।


क्या है पूरा मामला
पूर्व सीएम कमलनाथ रविवार को ग्वालियर जिले के डबरा दौरे पर थे, इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इमरती देवी को लेकर एक अमर्यादित बयान दिया। उन्होंने कहा- बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है।










संबंधित समाचार