

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को एक बार फिर भारी बवाल जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। यहां नबन्ना प्रोटेस्ट पर निकले छात्रों और पुलिस में जमकर झड़प हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आरजी कर मेडिक कॉलेज (RG Kar Medical College) में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के बाद से तनाव की स्थिति जारी है। डॉक्टर से दरिंदगी के खिलाफ युवाओं और आम लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है। इस घटना को लेकर मंगलवार को एक बार फिर भारी बवाल जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। यहां नबन्ना प्रोटेस्ट (Nabanna Protest) पर निकले छात्रों और पुलिस में जमकर झड़प हो गई।
नबन्ना प्रदर्शन के लिए निकले गुस्साये छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में आमना सामना हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिये लाठीचार्ज का सहारा लिया। कई छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया।
पुलिस (Police) लाठीचार्ज के जबाव प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी (Stone Pelting) से दिया। मौके पर जमकर पथराव किया गया। पुलिस ने इसके बाद आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं।
छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा सख्त इंतजाम किये गये हैं। कई रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है।