Bihar में बस कंडक्टर की हत्या से बवाल, जीटी रोड जाम, पुलिस पर भी किया हमला
बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में बस नहीं रोकने पर कुछ लोगों ने कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दो गांवों के बीच में तनाव बढ़ गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा मोड़ के पास जीटी रोड पर बस कंडक्टर संढैइल गांव निवासी मंजय कुमार सिंह की रविवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बस नहीं रोकने को लेकर हुए विवाद में कुसहा गांव के ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं कंडक्टर की मौत के बाद दोनों गांव आमने-सामने हैं।
जीटी रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जन सुराज पार्टी का हंगामा
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड पर टायर जलाकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। यही नहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों के घर पर हमला कर दिया।
पुलिस पर भी हमला
घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस बलों ने किसी तरह हमला करने वाले ग्रामीणों को शांत कराया है। सड़क जाम करके बैठे ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी को बुलाने और आरोपितों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Prashant Kishor Bail: प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से मिली बेल, 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत
भारी पुलिस बल तैनात
घटना से दोनों गांव में हुए तनाव को लेकर मदनपुर थाना के आलावा अन्य थानों और एसटीएफ बलों को भी तैनात किया गया है। करीब तीन घंटे से सड़क जाम होने की वजह से जीटी रोड के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। करीब 6 से 7 किमी में जाम लग गया है। जाम बढ़ता जा रहा है।