Uttar Pradesh: पांच बार ठीक करवाने के बाद भी जर्जर हालत में सड़कें, मरम्मत होते ही उखड़ रही गिट्टियां
महराजगंज में खराब सड़कों और गुणवत्ता विहीन सामानों के इस्तेमाल से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पांच बार से ज्यादा सड़कों को ठीक करवाने के बाद भी सड़कों की हालत नहीं सुधर रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः पनियरा में खराब सड़कों की वजह से लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
महराजगंज के पनियरा-मुजरी कस्बा से होकर जाने वाली बीएमसीटी मार्ग पर गड्ढा मुक्त कार्य को लेकर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं जिला पंचायत सदस्य मुनीब चौहान ने इसकी निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है। आपको बता दें कि पनियरा मुजुरी परतावल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है।
यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में बदहाल सड़कों पर राहगीर हो रहे चोटिल, बेखबर बैठे जिम्मेदार
यह भी पढ़ें |
पनियरा में कोरोना मरीज़ मिलने से अलर्ट पुलिस महकमा, हर किसी पर रखी जा रही पैनी नजर
जगह-जगह पर गड्ढों को भरने के लिए विभाग के द्वारा कार्य कराया जा रहा है, जिसमें तारकोल की मात्रा कम होने से एक तरफ सड़क की मरम्मत हो रही है तो दूसरी तरफ उसकी गिट्टीयां उखड़ रही हैं। जिसमें आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक साल में पांच बार इस सड़के को ठीक करवाया जा चुका है, फिर भी इसकी हालत में कोई सुधार ही नहीं है।