नोएडा जाना है तो इस रूट का न करें इस्‍तेमाल, इन इलाकों में जाम जैसे हालात

दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को अलर्ट जारी करते हुए मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए को बंद कर दिया और नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को डीएनडी या अक्षरधाम की ओर से आने की सलाह दी है।

Updated : 20 December 2019, 10:12 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को अलर्ट जारी करते हुए मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए को बंद कर दिया और नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को डीएनडी या अक्षरधाम की ओर से आने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सीएए के खिलाफ कई जगहों पर बवाल, कई नेता और प्रदर्शनकारि हिरासत में

यातायात पुलिस ने ट्वीट कर कहा मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए यातायात के लिए बंद है। नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को डीएनडी और अक्षरधाम की ओर से आने की सलाह दी जाती है। (वार्ता)

Published : 
  • 20 December 2019, 10:12 AM IST