

यूपी के देवरिया में शनिवार देर रात सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद में शविवार देर रात गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा पर रात एक ट्रेलर और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा गोरखपुर-देवरिया राष्टीय राजमार्ग मार्ग के रामपुर चौराहा पर हुआ। मृतक की पहचान सज्जाद अली (24) पुत्र अतिउल्लाह ग्राम डुमरी बाजार थाना गुलहरियां क्षेत्र के रुप में हुई।
जानकारी के अनुसार मृतक सज्जाद अली गीडा औद्योगिक क्षेत्र से पिकअप में एक कंपनी की पानी की बोटल लेकर देवरिया की तरफ जा रहा था। इसी दौरान देवरिया के गौरीबाजार के रामपुर चौराहा पर ट्रेलर से भिड़ंत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की शादी छह माह पूर्व हुई थी।