Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत, एक घायल

राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में एक तेज गति वाले ट्रक ने रविवार शाम को तीन कांवड़ियों को कुचल दिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 31 July 2023, 5:56 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में एक तेज गति वाले ट्रक ने रविवार शाम को तीन कांवड़ियों को कुचल दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।उसने बताया कि हादसे में दो कावंडियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य उपचाराधीन है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया ने सोमवार को बताया कि झडवासा गांव के पास रविवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कावड़ियों को कुचल दिया जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश (23) और मोहित (24) के रूप में की गई है।

समरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया एवं मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 31 July 2023, 5:56 PM IST

Related News

No related posts found.