Road Accident In Mumbai: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य यात्री घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 December 2023, 1:42 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य यात्री घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रायगढ़ के खोपोली में देर रात एक बजकर 40 मिनट पर हुई दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। बस मुंबई से पुणे जा रही थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक शिरीष ढेकाले (43) ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे बस आगे चल रहे ट्रेलर ट्रक से टकरा गई।

बस के दूसरे चालक की पहचान राजू गावड़े के रूप में हुई है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह ढेकाले के पास बैठा हुआ था और सांगली का निवासी था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारअधिकारी ने बताया कि बस में सवार सात यात्रियों को चोटें आईं जिनका दो अस्पतालों में इलाज हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि बाद में राजमार्ग पर यातायात की निर्बाध आवाजाही फिर से शुरू हो गई।

Published : 
  • 10 December 2023, 1:42 PM IST

Advertisement
Advertisement