समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हादसे की शिकार हुई बस का पहले भी कई उल्लंघनों को लेकर चालान किया गया था
महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर 25 यात्रियों की मौत से संबंधित सड़क दुर्घटना में शामिल निजी बस पर फरवरी 2021 और जून, 2023 के बीच फिटनेस प्रमाणपत्र की अवधि बीत जाने, अग्निशामक यंत्र नहीं लगे रहने, आपात निकास द्वार जाम रहने समेत विभिन्न उल्लंघनों को लेकर कई बार जुर्माना लगाया गया था। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।