महराजगंज: सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल

शिव दर्शन को गए कांवड़ियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 29 July 2019, 9:59 AM IST
google-preferred

महराजगंज: सावन के महीने में भगवान शिव के दर्शन के लिए कांवड़िये अपना जत्था लेकर निकल पड़ते हैं। इस सिलसिले में हरपुर गांव के लिए कुछ लोग शिव दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई। हरपुर गांव से कांवड़ लेकर जा रहे बैजनाथ धाम गए कांवड़ियों की गाड़ी बासुकीनाथ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। 

यह भी पढ़ें: एसडीएम ने किया सिसवा नगर पंचायत का निरीक्षण

फरेंदा थाना हरपुर गांव के दस लोग बासुकीनाथ जा रहे थे, तभी सड़क ये हादसा हो गया। इस हादसे में जिसमें 40 साल के रमेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी नौ कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: वन विभाग की टीम ने की छापेमारी, 6 बोटा साखू बरामद, ट्रैक्टर -ट्रॉली सीज, तस्कर फरार

 

कांवड़ियों के परिजन

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जल चढ़ा कर गाड़ी से बासुकीनाथ जा रहे थे। तभी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। सभी के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। 

Published : 
  • 29 July 2019, 9:59 AM IST

Advertisement
Advertisement