Road Accidenti in UP: कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल
यूपी के कुशीनगर में गुरुवार को महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ी अनहोनी हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कप्तानगंज थाना के मथौली किसान इंटर कालेज के पास महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान हाटा कोतवाली के पगरा स्कूली टोला की मंशा चौहान 40 वर्षीय, देवरिया जनपद के महुआडी थाना के पड़ौली के रहने वाले अवधेश, कप्तानगंज थाना के फर्द मुंडेरा के 65 वर्षीय कांता चौहान, कप्तानगंज थाने के सेमरा का रहने वाला 30 वर्षीय टेंपो चालक गगन कुशवाहा के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: महाकुंभ से लौट रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाने के सेमरा का रहने वाला 30 वर्षीय टेंपो चालक गगन कुशवाहा मदनपुर देवी स्थान से आए श्रद्धालुओं को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से लेकर हाटा की तरफ जा रहा था। इसी बीच मथौली कस्बा के किसान इंटर कालेज के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, सवार सभी नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कप्तानगंज थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि सड़क किनारे व दुकान में लगे सीसी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन व उसके चालक के बार में पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना में चार की मृत्यु हुई है तो पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
खबर अपडेट हो रही है...