Road Accident in West Bengal: बीरभूम में भीषण सड़क हादसा, चार महिला मजदूरों की गई जान

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मंगलवार को एक मिनी ट्रक और वैन की टक्कर में चार महिला मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 February 2024, 11:37 AM IST
google-preferred

रामपुरहाट: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मंगलवार को एक मिनी ट्रक और वैन की टक्कर में चार महिला मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन मॉल का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत, सात घायल

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के रामपुरहाट इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर मुनसुबा मोड़ पर हुई। तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथी महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उसने बताया कि तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 15 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: कौशांबी में निर्माणाधीन भवन गिरने से मजदूर की मौत 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से भागते समय वाहन ने तीन महिला मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published : 
  • 7 February 2024, 11:37 AM IST