

उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में सोमवार को अरसेना के निकट आगरा आ रही रोडवेज बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में सोमवार को अरसेना के निकट आगरा आ रही रोडवेज बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान बबलू (35) और वरूण (32) के रूप में की गयी है । दोनों क्रमश: फिरोजाबाद और सुलतानपुर जिलों के रहने वाले हैं ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No related posts found.