

यूपी के पीलीभीत में गुरुवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) के घुंघचाई थाना (Ghungchai police station area) क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। मजदूरों (Laborers) को ले जा रही एक बस (Bus) सड़क किनारे गड़ढे में पलट गई, जिससे 25 लोग घायल (Injured) हो गए। जबकि दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों का इलाज पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सड़क हादसा (Road Accident) बलरामपुर चौकी (Balrampur Chowki) के पास का है।
60 मजदूरों को लेकर बिहार के एक भट्टे के लिए हुई थी रवाना
जानकारी के अनुसार एक बस बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों से करीब 60 मजदूरों को लेकर बिहार के एक भट्टे पर जा रही थी। इस दौरान बस बलरामपुर चौकी के पास सड़क से उतर गई। घायलों में रुखसाना और जन्नती बेगम नामक दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि बस बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों से लगभग 60 श्रमिकों को बिहार के एक भट्ठे पर ले जा रही थी।
इस दौरान बलरामपुर चौकी के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनपुर और निजी अस्पतालों में हो रहा है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/