

यूपी के हरदोई में बुधवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरदोई: यूपी के हरदोई में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) गया। बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास डीसीएम (DCM)और ऑटो (Auto) की जोरदार भिड़ंत (Clash) हो गई। जिसमें 2 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत (Dead) हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा कोतवाली बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव (Roshanpur village of Bilgram police station area) के पास हुआ।
टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। आटो सवार लोग दूर जा गिरे। बीच सड़क पर से शव बिखरे पड़े थे। ये नजारा देखकर हर कोई दहल गया। मरने वालों में महिलाओं समेत मासूम बच्चे भी शामिल है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुर्घटना करने वाली डीसीएम के कब्जे में ले लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीसीएम काफी तेज रफ्तार में था। साथ ही किसी मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर ऑटो से भिड़ गया।
इस भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए साथ ही सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/