Road Accident in UP: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान
बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र में एक बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र में एक बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम करण ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘बुधवार शाम को क्षेत्र के छतारी इलाके के कमोना गांव में एक बस की चपेट में आने से विनोद (36), अशोक (35) और रिंकू (25) नामक व्यक्तियों की मौत हो गई।’’
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर: मिट्टी से भरे डंपर ने सड़क किनारे सो रहे युवक को रौंदा, मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होने बताया कि यह तीनों कुछ अन्य स्थानीय लोगों के साथ सड़क किनारे खड़े थे जब तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ के अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर: करंट की चपेट में आने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम
यह भी पढ़ें: नोएडा में बस की चपेट में आने से युवक की मौत
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।