महराजगंज: नौतनवा में प्राइवेट स्कूल के टीचर का काला कारनामा, नाबालिग छात्रा को लेकर हुआ फरार

महराजगंज जिले नौतनवा कस्बे से एक हैरान करने वाली खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। एक निजी स्कूल का शिक्षक नाबालिग छात्रा को प्यार के जाल में फंसा फरार हो गया है। अब पुलिस उसे ढूंढ रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2024, 6:16 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का एक मामला प्रकाश में आया है। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय मे पढ़ाने वाला शिक्षक नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर लेकर फ़रार हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले में लड़की के पिता ने तहरीर दी है।

यह लगाया आरोप
पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग लड़की स्थानीय शांति देवी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकदह में छह की छात्रा थी। बीते 8 फरवरी को उसी विद्यालय मे पढ़ाने वाला शिक्षक उसको बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। उसके इस कृत्य में विद्यालय के प्रबंधक का भी हाथ होना बताया जा रहा है।

दर्ज हुआ केस
इस मामले में पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण मिश्रा पुत्र सुखदेव मिश्र निवासी अज्ञात नौतनवा तथा एक अज्ञात के खिलाफ 363,120-बी के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है।