Road Accident in UP: सोनभद्र में ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस

यूपी के सोनभद्र में रविवार रात श्रद्धालुओं से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2024, 11:18 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में रविवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई जिससे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा चोपन थाना क्षेत्र के बग्गा नाला के समीप शक्तिनगर वाराणसी मार्ग पर हुआ।

जानकारी के अनुसार दोपहर में वैष्णो मंदिर डाला में ठहराव के बाद, रात 9 बजे बनारस के लिए निकली थी। बस छत्तीसगढ़ से सोनभद्र होकर वाराणसी की तरफ जा रही थी। चोपन थाना क्षेत्र के बग्गा नाला के पास बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई। टक्कर से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

मौके पर जांच करती पुलिस

बताया जा रहा है कि हाइवे पर बने ब्रेकर की वजह से बस अनियंत्रित हुई और ट्रक से भीड़कर हादसे का शिकार हो गई।  सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।