Road Accident in UP: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर-सफारी की भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ के पास आगरा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2022, 11:22 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के पास आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति हादसे में घायल हो गया। घायल को इलाज के लिये तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

यह सड़क हादसा हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। यहां कंटेनर और सफारी की भीषण भिड़ंत हो गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में मारे गये लोग जयपुर से बिहार के सिवान में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।