Road Accident in MP: सीधी जिले में ट्रक-एसयूवी की भीषण टक्कर, हादसे में कई लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के नेशनल हाईवे-39 पर ट्रक-एसयूवी के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें 8 लोगों की मौत और 14 अन्य घायल हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

एमपी के सीधी में ट्रक-एसयूवी की टक्कर में 7 की मौत
एमपी के सीधी में ट्रक-एसयूवी की टक्कर में 7 की मौत


मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार को देर रात एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच जोरदार टक्कर होने से आठ लोगों की मौत और 14 अन्य घायल हो गए।

यह भयानक हादसा नेशनल हाईवे-39 पर सीथी कोतवाली थाना क्षेत्र के पास उपनी गांव में हुआ है। जहां कार और ट्रक की भिडंत हो गई। घटना को लेकर पहले बताया जा रहा था कि हादसे सात लोगों की मौत हो गई, जो अब नए अपडेट के साथ बढ़कर आठ हो गई है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in MP: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह हादसा तब हुआ है जब एक परिवार एसयूवी में सवार होकर बच्चे के मुंडन के लिए मैहर जा रहे थे। उसी वक्त सामने से आ रही टक्कर ने कार को टक्कर मार दी। यह हादसा रात के करीब 2:30 बजे हुआ है और कार में 22 लोग सवार थे। इस हादसे में सात लोगों की मौत मौक पर ही हो गई थी और एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। वहीं, 14 लोग जख्मी रूप से घायल है। 

बता दें, हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार के हैं, जो देवरी और पंडरिया के निवासी हैं। मृतक में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का लहर गुंज उठा है। ग्रामीणों और रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 31 घायल

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पहुंची और अपने कार्य में जुट गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहले घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घायल इतने जख्मी थे कि उन्हें रीवा मेडिकल के लिए रेफल कर दिया गया। 

प्रारंभिक जांच से हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अभी गहराई से जांच कर रही है। 










संबंधित समाचार