Road Accident in Haryana: रेवाड़ी में बड़ा सड़क हादसा, टायर बदल रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, 6 की मौत

दिल्ली के एक कैंपस में रहने वाले कुछ लोग खाटू श्याम के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2024, 10:47 AM IST
google-preferred

रेवाड़ी: दिल्ली के एक कैंपस में रहने वाले कुछ लोग खाटू श्याम के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान ही हरियाणा के रेवाड़ी के पास खरखड़ा गांव में वह अपनी गाड़ी का टायर चेंज करने लगे, तभी पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मारी और 6 लोगों की मौत हो गई।

हरियाणा के रेवाड़ी में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के पास हुई। 

यह भी पढें: अरविंद केजरीवाल को ED के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन

खाटू श्याम से लौट रहे लोग रास्ते में गाड़ी खड़ी कर स्टेपनी चेंज कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि घटना के दौरान XUV कार पलट गई।