Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर में बेलगाम टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

यूपी के गोरखपुर में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिससे कई लोग मौत की गोद में समा रहे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 February 2025, 12:15 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोपालपुर मालहन पार सड़क मार्ग पर एक टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम चाडी निवासी चंद्रभान राय (70) के रूप में हुई है। हादसा चीनी मिल के आगे मड़ई टोला के पास हुई।  

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम चंद्रभान राय अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। मड़ई टोला के पास तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। 

टैंकर चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

चंद्रभान राय की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस टैंकर चालक की तलाश कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंकर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और इसी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने टैंकर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश कर रही है और मामले का जांच कर रही है।

Published : 
  • 9 February 2025, 12:15 PM IST

Advertisement
Advertisement