Road Accident in Farrukhabad: फर्रुखाबाद में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे है। फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 February 2024, 12:03 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मऊ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह घटना फतेहगढ़ थाना क्षेत्र की है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाइक की टक्कर होने के बाद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस टीम पहुंची और हादसे में घायल हुए सभी चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: नागौर में शोभा यात्रा में दर्दनाक हादसा, ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बोलेरे ने 8 लोगों को कुचला 

वहीं एक व्यक्ति ने ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। 

इस मामले को लेकर सर्कल अधिकारी (शहर) प्रदीप सिंह और अन्य लोग दुर्घटना में मरने वालों की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान बृजमोहन पुत्र सुग्रीव, अजय पुत्र गीतानंद, महेंद्र पुत्र रामपाल, अंकित पुत्र सुखदेव के रूप में की है।

Published : 
  • 24 February 2024, 12:03 PM IST

Advertisement
Advertisement