Road Accident in Bihar: सड़क हादसे में मुखिया सहित तीन लोगों की गई जान, पढ़िए पूरी खबर

बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में गिर जाने से एक मुखिया व दो वार्ड सदस्यों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 January 2024, 2:47 PM IST
google-preferred

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में गिर जाने से एक मुखिया व दो वार्ड सदस्यों की मौत (Died) हो गई जबकि चालक सहित चार अन्य लोग जख्मी (Injured) हो गए ।

दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर राम कृष्ण सिंह ने बताया कि दुर्घटना (Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: रोहतास में डबल मर्डर से हड़कंप, गुस्साए लोगों ने आरोपी को दी खतरनाक सजा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मृतकों में बीसी कला पंचायत के मुखिया उमेश पासवान (63), वार्ड सदस्य महेश पाल (42) व विपिन गिरी (46) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ये लोग अपने गांव से उक्त वाहन में सवार होकर दिनारा की तरफ एक कार्यक्रम (Program) में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी सेमरी पुल के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में गिर गया।

Published : 
  • 18 January 2024, 2:47 PM IST

Advertisement
Advertisement