Bihar Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई SUV, 7 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को तड़के एक एसयूवी के सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2023, 3:48 PM IST
google-preferred

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को तड़के एक एसयूवी के सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवसागर थाना अध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया, 'मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।'

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के शिवसागर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सुबह करीब चार बजे हुई।

एसयूवी पर सवार बिहार के कैमूर जिले के निवासी उक्त परिवार के सदस्य पड़ोसी राज्य झारखंड के रजरप्पा मंदिर से लौट रहे थे । चालक के अलावा, एसयूवी में 11 अन्य लोग सवार थे।

पुलिस ने तेज गति के कारण चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने की आशंका जताई है। मृतकों की पहचान राजमती देवी (55), उनकी बेटी सोनी कुमारी (35), उनके दामाद अरविंद शर्मा (40), उनके पोते आदित्य कुमार (8) और रिया कुमारी (9) के रूप में की गई।

गोसाई ने बताया कि दुर्घटना में अरविंद की दो भतीजी तारा कुमारी (22) और चांदनी कुमारी (15) की भी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

No related posts found.