Road Accident: सिंहभूम जिले में भीषण सड़क हादसा, टैंकर ने दो लोगों रौंदा, मौके पर मौत

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को एक टैंकर ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 June 2023, 6:51 PM IST
google-preferred

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को एक टैंकर ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कुलदीप टोप्पो ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर बरसोल थाना क्षेत्र के तहत खंडामौदा में राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर हुई। उन्होंने बताया कि टैंकर सड़क किनारे स्थित एक विश्राम गृह में घुस गया और उस समय वहां दो लोग खड़े थे।

एसडीपीओ ने बताया कि टैंकर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने बताया कि उसने संभवत: सुबह झपकी आ जाने के कारण दो लोगों को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर एकत्र होकर मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की।

Published : 
  • 25 June 2023, 6:51 PM IST