Road Accident: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बुलंदशहर के 4 युवकों की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के अलीगढ़ में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे में चार युवकों की मौत
हादसे में चार युवकों की मौत


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के चार युवकों (Youth) की अलीगढ़ जिले में सड़क हादसे (Road Accident) में मौत (Dead) हो गई। चार दोस्त एक ही बाइक पर बैठकर बुलंदशहर से अलीगढ़ में दशहरे का मेला देखने के लिए आए थे। वापस लौटते समय उनकी बाइक जवां थाना क्षेत्र में छेरत के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई।

युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस (Police) ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा जवां थाना इलाके के छेरत स्थित गेस्ट हाउस के पास का है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत

जानकारी के अनुसार  बुलंदशहर के डिबाई के गांव के युवक दौलतपुर खुर्द से अलीगढ़ के क्षेरत क्षेत्र में काली मेला देखने गए  थे । मेले देखने के बाद वापस आते समय जवां थाना इलाके के छेरत स्थित गेस्ट हाउस के पास ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक भिड़ गई। 

जानकारी के अनुसार चारों दोस्त की उम्र 19 साल से लेकर 22 साल तक के बीच बतायी जा रही है।

पुलिस का बयान 
पुलिस ने बताया कि रविवार की तड़के पुलिस को एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जिसमें बुलंदशहर जिले के डिबाई में रहने वाले चार युवकों की मौत हुई है। हादसे में चारों युवकों को आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चारों युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें | Accident in UP: बांदा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार