

धामी सरकार को लेकर पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने अपनी मन की बात की है। उन्होंने गांव की तरक्की के लिए बड़ा कदम उठाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिन्दुखता: लालकुआं बिन्दुखता राजस्व गांव को लेकर मचे घमासान के बीच पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार बिन्दुखता गांव के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बिन्दुखता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने की प्रक्रिया सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। साथ ही अन्य गांवों को भी राजस्व गांव का दर्जा मिलने की संभावना जताई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने यह बयान प्रदेश की धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया। दुम्का ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है और बिन्दुखता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि बिन्दुखता के लोगों को जल्द ही उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा। इसके साथ ही अगर बिन्दुखता को राजस्व गांव का दर्जा मिलता है तो क्षेत्र के अन्य गांवों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके कार्यकाल में लालकुआं में मालिकाना हक के मुद्दे पर कार्रवाई की गई थी, जिसका लाभ अब लोगों को मिल रहा है। जल्द ही लालकुआं के निवासियों को उनकी भूमि का पट्टा भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि बिन्दुखता राजस्व गांव की मांग को लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करेंगे।