International News: पोलैंड में रिहायशी इमारत ढही, आठ लोग मलबे में दबे

पोलैंड के सिलेसिया प्रांत में गैस विस्फोट के कारण एक इमारत ढहने से कम से कम आठ लोग मलबे में दब गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2019, 12:54 PM IST
google-preferred

वारसा: पोलैंड के सिलेसिया प्रांत में गैस विस्फोट के कारण एक इमारत ढहने से कम से कम आठ लोग मलबे में दब गये।

यह भी पढ़ें: International News- अमेरिका में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

आरएमएफ एफएम प्रसारक ने बताया कि इस इमारत में नौ लोग रहते थे लेकिन विस्फोट के समय उनमें से एक व्यक्ति बाहर था। उसने बताया कि इमारत में मौजूद सभी आठ लोग मलबे में दबे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: मोरक्को में बस पलटने से गई 13 लोगों की जान

अग्निशमन विभाग के करीब 100 कर्मियों को लोगों की तलाश में लगाया गया है। कर्मचारी लोगों को निकालने के लिए मशीनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं ताकि उन्हें जिंदा निकाला जा सके। लोगों की तलाश में श्वान दस्ते को भी लगाया गया है। राहत एवंं बचाव कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं। (वार्ता)