

गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। इस बार ITBP को उनकी विरता के लिए 18 पदक मिलेंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: इस बार गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वीरता पुरस्कार का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को 18 पदक प्रदान किए जाएंगे।
इनमें से वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक शामिल है।
ITBP की प्रेस रिलीज के अनुसार
नक्सल विरोधी अभियानों के लिए 40वीं बटालियन के सदस्यों को वीरता के लिए पुलिस पदक
अशोक कुमार एसी (जीडी)
सुरेश लाल इंस्पेक्टर (जीडी)
नीला सिंह इंस्पेक्टर (जीडी)
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
रमाकांत शर्मा डीआईजी (जीडी) ,
रमाकांत शर्मा डीआईजी (जीडी)
गिरीश चंद्र उपाध्याय डीआईजी (जीडी)
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
अनवर इलाही, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
दीपक संदूजा, डीआईजी (इंजीनियरिंग)
नरेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
देवेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
विक्रम सिंह चम्बियाल, सूबेदार मेजर
करतार सिंह, इंस्पेक्टर (टेली.)
विजय कुमार, निरीक्षक (जीडी)
रिनचेन दोर्जे, निरीक्षक (जीडी)
बबलू नाथ, सब इंस्पेक्टर (जीडी)
राजबीर सिंह, एएसआई (जीडी)
मोती राम, हेड कांस्टेबल (दर्जी)
नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी)
ITBP के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों और जवानों को बधाई दी है।