शरणार्थियों के स्कूल के शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर अफगान दूतावास पर प्रदर्शन

अफगानिस्तानी शरणार्थियों के विद्यालय ‘सैयद जमालुद्दीन अफगानी स्कूल’ के शिक्षकों ने वेतन का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर यहां अफगानिस्तान दूतावास के बाहर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 August 2023, 7:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अफगानिस्तानी शरणार्थियों के विद्यालय 'सैयद जमालुद्दीन अफगानी स्कूल' के शिक्षकों ने वेतन का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर यहां अफगानिस्तान दूतावास के बाहर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उनके साथ-साथ स्कूल के प्रधानाचार्य को भी पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारी शिक्षकों में से एक ने बताया, ''हम आज (शुक्रवार को) यहां वेतन का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर इकट्ठा हुए हैं। हम शिक्षकों ने जरूरत से ज्यादा काम किया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया। दूतावास के अधिकारियों में से एक ने हमसे बात की और प्रधानाचार्य के साथ बैठक की। हमें अभी तक अपनी तनख्वाह को लेकर किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं मिला है।''

'सैयद जमालुद्दीन अफगानी स्कूल' में पढ़ाने वाले 21 में से 20 शिक्षक शुक्रवार को अफगानिस्तान दूतावास के बाहर जमा हुए और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक पत्र सौंपा। स्कूल को वित्तीय मदद मुहैया कराने की जिम्मेदारी अफगानिस्तान दूतावास की है।

Published : 
  • 11 August 2023, 7:29 PM IST

Related News

No related posts found.