फतेहपुर में छह दिन में पांच चोरियों का रिकॉर्ड, पुलिस एक का भी नहीं कर सकी खुलासा

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में छह दिन में पांच चोरियों का रिकॉर्ड बन गया है, लेकिन पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

औंग थाना
औंग थाना


फतेहपुर: जिले में थाना क्षेत्र में चोरियों का सालसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छह दिन में पांच चोरियों का रिकॉर्ड बन गया है, लेकिन एक भी चोरी की न तो जांच हुई और न ही कोई खुलासा हुआ। इसी कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार गत पांच जुलाई को खदरा पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन से चोरी हुई. जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है। 15 जुलाई को हाजीपुर मोड़ के पास महिला से चैन स्नैचिंग हुई, 16 जुलाई को हाजीपुर मोड़ के पास राजू हार्डवेयर की दुकान से एक लोडर में चोर समान लोडकर ले गए, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है। 16 जुलाई को रानीपुर पुल के नीचे रात में इसी गांव के एक युवक से मोबाइल छीना गया। 20 जुलाई की रात हाजीपुर मोड़ के पास शिव मंदिर से पीतल के घण्टे चोरी हुए, 20 जुलाई की रात में नेशनल हाईवे स्थित रावतपुर मोड़ के पास पिकअप चालक से मोबाइल व पैसे छीनकर बाइक सावर भाग गये। 

चोरी का शिकार हुये सभी भुक्तभोगियों ने पुलिस को लिखित रूप से सूचना दी, लेकिन पुलिस उपरोक्त चोरियों को गंभीरता से नहीं ले रही, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलन्द हैं और वह लगातार चोरियां कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार