Business: देश की इकोनॉमी को लेकर RBI गवर्नर ने कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कारण देश की आर्थिक स्तर पर भी काफी असर पड़ा है। इस बीच, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ा बयान दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

RBI गवर्नर (फाइल फोटो)
RBI गवर्नर (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना काल की वजह से ना सिर्फ लोगों की सेहत बल्कि देश की इकोनॉमी भी पस्त होती नजर आ रही है। इसी बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ कहा है। 

रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांता दास ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) पिछले 100 साल का सबसे गंभीर आर्थिक और स्वास्थ्य संकट लेकर आया है और इसका नौकरियों और उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। 

शक्तिकांता दास ने यहां भारतीय स्टेट बैंक की ओर से ‘ कोविड-19 का कारोबार और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ विषय पर आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि कोरोना का पूरी दुनिया में उत्पादन क्षमता, नौकरियों और लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसने मौजूदा वैश्विक व्यवस्था, वैश्विक वैल्यू चेन, श्रम और पूंजी के प्रवाह को प्रभावित किया है। इसका वैश्विक आबादी के एक बड़े हिस्से की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर रहा है।










संबंधित समाचार