Business: लॉकडाउन के बीच आरबीआई गवर्नर ने किए कई बड़े ऐलान.. जानें यहां

कोरोना संकट की वजह से देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान देश की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। इस हालात से निपटने के लिए आरबीआई गवर्नर ने कई बड़े ऐलान किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 17 April 2020, 12:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश में कोरोना संकट के साथ ही इकोनॉमी को भी बड़ा नुकसान होने की आशंका है। इस दौरान रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास मीडिया से बात की और कई बड़े ऐलान किए हैं। 

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर के मात्र 1.9 फीसदी रहने का अनुमान जताते हुए रिजर्व बैंक ने शुक्रवार रिवर्स रेपो दर में कमी करते हुए अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए कई उपायों की घोषणा की है।

RBI गवर्नर ने सबसे बड़ा ऐलान रिवर्स रेपो रेट को लेकर किया है। रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। अब रिवर्स रेपो रेट 4% से घटकर 3.75% हो गया है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाता सम्मेलन में इन उपायों की घोषणा की। उन्होंने अच्छे मानसून के अनुमान को अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा बताया। 

उन्होंने नाबार्ड को 25 हजार करोड़ देने का ऐलान किया। हाउसिंग सेक्टर को 10 हजार करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया। गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरे दौर में है। साथ ही आश्वस्त किया कि नकदी की कमी नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: रसोई गैस की कीमतों में गिरावट   

कोविड 19 के दौर में इन संस्थाओं को बाजार से कर्ज मिलने में मुश्किल है, इसलिए नाबार्ड, सिडबी, एनएचबी को 50,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रीफाइनेंसिंग की सुविधा दी जा रही है।

Published : 
  • 17 April 2020, 12:34 PM IST

Advertisement
Advertisement