

यदि आप भी बैंक खाता धारक हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले को जानना आपके लिये जरूरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: बैंक खाता धारकों से जुड़ी एक बड़ी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में लेनदेन पर रोक लगा दी है। आरबीआई के इस आदेश की सूचना के बाद बैंक के खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है। ट्रांजैक्शन पर रोक के कारण बैंक के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार लग गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरबीआई के इस फैसले के बाद मुंबई में अंधेरी समेत अन्य जगहों पर स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर खाता धारकों को भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग अपनी जमा राशि की निकासी के लिये बैंक पहुंच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक की अनियमितताओं के कारण ये फैसला लिया है। अनियमितताओं की जांच की जायेगी।
आरबीआई ने अभी केवल 6 महीने तक ही न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से लेनदेन और जमा-निकासी पर रोक लगाई है। 6 में मामले की समीक्षा के बाद आरबीआई आगे फैसला लेगा।