Bollywood: रानी मुखर्जी ने ‘रख तू हौसला’ गीत के जरिये मुंबई पुलिस को इस तरह किया सलाम
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ‘रख तू हौसला’ गीत के जरिये मुंबई पुलिस को कुछ अनोखे अंदाज में सलाम किया है। पढिये, पूरी खबर..

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ‘रख तू हौसला’ गीत के जरिये मुंबई पुलिस को सलाम किया है।
Rakh Do Gaj Ki Doori,Na Dilon Mein Faasla
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 1, 2020
Hum Ek hain,Jung Ek Hai.
While our frontline warriors battle it out with coronavirus on the streets, we have just one request to you, Mumbai - #RakhTuHausla
Together we fight.Together we win. @pravintalan@TSeries #RaniMukerji pic.twitter.com/xcVoLcTyFC
रानी को कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों से शांत रहने की अपील करने के लिए मुंबई पुलिस फाउंडेशन द्वारा एक नेक पहल में शामिल किया गया है। रानी मुखर्जी ने एक नए गीत ‘रख तू हौसला’ के माध्यम से मुंबई पुलिस के जज्बे को सलाम किया है और कहा है कि उनकी बहादुरी, बलिदान और सेवा को आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा।रानी ने इस गाने के वीडियो में एक सशक्त संदेश भी दिया है।
रानी मुखर्जी ने कहा, “दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही है। इस मुश्किल घड़ी में जो लोग इस आपदा का मुकाबला वीरता के साथ कर रहे हैं, वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, बहादुर जवान, पुलिस बल जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, जो हमें सुरक्षा प्रदान करने के चलते अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हैं।”
रानी मुखर्जी ने कहा ,“मैं मुंबई पुलिस फाउंडेशन और उनके परिवार वालों को उनके साहस और बलिदान के लिए तहे दिल से शुक्रिया कहती हूं, जिसका उन्होंने इस असाधारण समय में प्रदर्शन किया है। उनकी बहादुरी, बलिदान और सेवा को आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा।” (वार्ता)