Dense Fog: घने कोहरे के कारण जानिये कितने विमानों की उड़ान हुई रद्द, इस हवाई अड्डे का बुरा हाल

डीएन ब्यूरो

घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डे का बुरा हाल रहा। कोहरे के कारण उड़ाने के रद्द होने के सिलसिला जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोहरे के कारण विमानों का संचालन प्रभावित
कोहरे के कारण विमानों का संचालन प्रभावित


रांची: घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को यहां बिरसा मुंडा हवाई अड्डे (Birsa Munda Air Port) पर 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

किसी भी उड़ान के रवाना होने या सुरक्षित तरीके से उतरने के लिए 1,300 मीटर से ऊपर की दृश्यता की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: विमान में यात्री को हुई असुविधा के लिए एयरलाइन ने दिया ये ऑफर

एक मौसम अधिकारी ने बताया कि रांची (Ranchi) में बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे तक दृश्यता 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  रांची हवाई अड्डा के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया, ''खराब मौसम के कारण आज दोपहर दो बजे तक 19 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: न्यूनतम तापमान में और गिरावट, कोहरे से रेल-हवाई यातायात प्रभावित

हवाई अड्डा के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'यह उड़ान संचालकों की जिम्मेदारी है कि वे यात्रियों की समस्याओं से कैसे निपटते हैं।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि हजारीबाग जिले में कोहरे के कारण दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत गयी।










संबंधित समाचार