प्रथम जूनियर महिला कुश्ती में हंसा बेन राठौर ने जीता रजत पदक

जूनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता रैंकिंग सीरीज में देपालपुर के कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान की महिला पहलवान हंसा बेन राठौर ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 May 2022, 6:54 PM IST
google-preferred

रांची: झारखंड के रांची शहर में आयोजित प्रथम जूनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता रैंकिंग सीरीज में देपालपुर के कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान की महिला पहलवान हंसा बेन राठौर ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता।

यह जानकारी देते हुए कृपाशंकर पब्लिक स्कूल संस्थान के अनिल राठौड़ ने बताया कि रैंकिंग सीरीज में मध्यप्रदेश को पुरुष व महिला वर्ग में एकमात्र पदक हंसा बेन राठौर ने दिलवाया।

हंसा बेन राठौर ने प्री क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की पूजा को, क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की मीना को और सेमीफाइनल में आरती पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना हरियाणा की कल्पना के साथ हुआ।

कड़े मुकाबले में मध्य प्रदेश को सिर्फ रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। हंसा बेन की इस उपलब्धि पर विधायक विशाल पटेल,ओलंपियन पप्पू यादव, कृपाशंकर पटेल और अन्य लोगों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। (वार्ता)

Published : 
  • 30 May 2022, 6:54 PM IST

Related News

No related posts found.