रामपुर: पत्नी की शिकायत पर पति को घर से उठा ले गई , हवालात में डाल रात भर पीटा, दारोगा समेत दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस पर एक दलित शख्स को चौकी में बंद करके थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 July 2024, 12:15 PM IST
google-preferred

रामपुर: उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस पर एक दलित शख्स को चौकी में बंद करके थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस शख्स को पकड़कर चौकी लाई थी। लेकिन यहां पर उसके साथ बर्बरता की गई. पीड़ित के शरीर पर पिटाई के निशान हैं। मामले में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

बता दें कि पूरा मामला रामपुर के शाहबाद थाना इलाके का है, जहां ढकिया पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जिसपर पत्नी ने थाने में जाकर अपने पति ऋषिपाल के विरुद्ध शिकायत कर दी। आरोप है कि शिकायत सुनकर पुलिस वाले इतना आग बगूला हो गए कि ऋषिपाल को पीटते हुए चौकी ले आए और रात में उसको थर्ड डिग्री दे डाली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने चौकी में बंदकर ऋषिपाल को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी बॉडी पर पिटाई के निशान उभर आए, उसको मरणासन्न कर दिया। सुबह जब पीड़ित ऋषिपाल की पत्नी मिलने आई तो पति की हालत देख उससे रहा नहीं गया और वो पति को छुड़ाकर घर ले गई। ऋषिपाल दलित समाज से है, उसका आरोप है कि उसकी जाति पूछकर पुलिस ने और भी बेदर्दी से पीटा। पुलिस की पिटाई से उसकी बॉडी नीली पड़ चुकी है।

Published : 
  • 23 July 2024, 12:15 PM IST

Advertisement
Advertisement