

रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के एक गन्ने के खेत में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। नग्नावस्था में बिना सिर की लाश से सनसनी फैल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रामपुर: (Rampur) जिले के सैफनी थाना (Saifni Police Station) क्षेत्र में गन्ने के खेत (Sugarcane fields) में युवक (Youth) की सिर कटी लाश (Deadbody) मिली है। नग्नावस्था में बिना सिर की लाश से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र (Superintendent of Police Vidyasagar Mishra) और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव (Additional Superintendent of Police Atul Kumar Srivastava) ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की। फारेंसिक टीम को बुला लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। मृतक मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी क्षेत्र के सहसपुर का रहने वाला 22 वर्षीय शानू पुत्र साबिर था। उसकी सैफनी में ननिहाल है। मृतक की पहचान उसके ममेरे भाई रेहान ने की। बाद में बिलारी से उसके स्वजन भी आ गए।
दो दिन से लापता था युवक
उन्होंने बताया कि युवक दो दिन से लापता था। उसकी बिलारी थाने में गुमशुदगी दर्ज है। बिलारी थाना प्रभारी और वहां के सीओ भी मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल का मुआयना करने से लग रहा है कि युवक की खेत में ही हत्या की गई।
नग्नावस्था में मिली सिर कटी की लाश
उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। हत्यारों ने धारदार हथियार से उसका गला काटा है। हत्यारों ने सिर कहीं फेंक दिया है। सिर की तलाश की जा रही है। हत्यारों को पकड़ने के लिए थाना पुलिस के साथ ही एसओजी को लगाया है।