फतेहपुर: होरीलाल हत्याकांड को लेकर पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, परिजनों ने सिर कटी लाश लेने से किया मना
पांच दिन से लापता बुजुर्ग की सिर कटी लाश बरामद करने पर पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन सिर विहीन शव को लेकर मृतक के परिजनों समेत जनता में पुलिस के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। परिजनों का कहना है कि वह सिर के बिना शव नहीं लेंगे..