Rakesh Tikait BKU: राकेश टिकैत ने किया किसान आंदोलन की नई रणनीति का खुलासा, सरकार को अल्टीमेटम, जानिये क्या बोले वे
कृषि कानूनों को लेकर आज के चक्का जाम के बाद किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है, उसके बाद हम अपनी योजना पर काम करेंगे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
![राकेश टिकैत, किसान नेता](https://static.dynamitenews.com/images/2021/02/06/rakesh-tikait-bharatiya-kisan-union-said-we-have-given-time-to-government-till-2nd-october-to-repeal-the-laws/601e6b6ebf850.jpeg)
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में चला चक्का जाम भले ही खत्म हो गया हो लेकिन किसानों का आंदोलन अनवरत जारी है। किसान संगठन सरकार पर दबाव बनाने में लगे हुए है। शनिवार को चक्का जाम खत्म होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने अब किसान आंदोलन को लेकर अपनी नई रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर धरना प्रदर्शन आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें: किसानों का चक्का जाम, सड़कों पर बैठे आंदोलनकारी, देखें लाइव तस्वीरें
चक्का जाम खत्म होने के साथ ही बंद किये गये दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों को पैसेंजर्स की आवाजाही के लिये फिर से खोल दिया गया है।
Entry/exit gates of all metro stations are open, normal services resume, says Delhi metro
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 6, 2021
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: कृषि कानूनों की वापसी पर राकेश टिकैत ने रखी अब ये नई शर्त, कहा आंदोलन तत्काल नहीं होगा वापस
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने नये कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दे दिया है। इसके बाद हम अपनी आगे की योजना पर कार्य करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा था कि प्रत्येक गांव से एक ट्रैक्टर, 15 आदमी और 10 दिन के फॉर्मूले पर काम करो, फिर आंदोलन चाहे 70 साल चले, कोई दिक्कत नहीं है।
We have given time to the government till 2nd October to repeal the laws. After this, we will do further planning. We won't hold discussions with the government under pressure: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/HwqBYDIH5C
— ANI (@ANI) February 6, 2021
राकेश टिकैत ने फिर एक बार साफ किया कि कृषि कानूनों को लेकर हम दबाव में सरकार के साथ चर्चा नहीं करेंगे। हमारी मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करे।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: खेती कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर अन्ना हजारे ने कही ये बात
इससे पहले कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में आज किसानों द्वारा 12-3 बजे तक चक्का जाम किया गया। देश के कई शहरों और राजमार्गों पर इस दौरान किसानों ने चक्का जाम किया। कुछ हिस्सों में चक्का जाम का असर देखने को भी मिला औऱ कुल मिलाकर फिलहाल यह शांतिपूर्ण बताया जा रहा है, जो अब खत्म हो चुका है।
Delhi: Internet services to remain suspended in Singhu, Ghazipur and Tikri, and their adjoining areas till 11:59 pm today "in the interest of maintaining public safety and averting public emergency".
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 6, 2021
दिल्ली सीमा पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। तीनों धरना स्थल पर आज रात 11.59 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।