चक्का जाम: NCR समेत देश के कई राजमार्गों पर बैठे किसान, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में, दिल्ली की सीमाएं सील, जानिये ताजा अपडेट
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा बुलाया गया देशव्यापी चक्का जाम एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शुरू हो गया है। चक्का जाम संबंधी ताजा अपडेट के लिये जुड़ें रहे डाइनामाइट न्यूज के साथ
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा बुलाया गया देशव्यापी चक्का जाम एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शुरू हो गया है। गरूग्राम समेत कई शहरों में किसानों के समर्थन में प्रदर्शनकारी सड़को पर बैठ गये हैं। इन जगहों पर नारेबाजी के साथ यातायात को बाधित किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में जम्मू-पठानकोट हाईवे पर बैठकर प्रर्दशनकारियों ने सड़क को बंद कर दिया है। बैंगलुरू में कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
Bengaluru: Police detain the protesters who were agitating outside Yelahanka Police Station against the farm laws as part of the countrywide 'chakka jaam' called by farmers today.
— ANI (@ANI) February 6, 2021
#Karnataka pic.twitter.com/NQz9WlmC21
प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर स्थित शाहजहांपुर बॉर्डर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है। यहां भी पुलिस का कड़ा पहरा है। पंजाब के कई क्षेत्रो में प्रदर्शनकारी हाइवे पर बैठ गये हैं।
एनसीआर में स्थित गुरुग्राम के कृष्ण चौक पर प्रदर्शनकारियों द्वारा चक्का जाम किये जाने की खबर है। कृष्ण चौक दिल्ली के नजफगढ़ और कापसहेड़ा बॉर्डर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले किश्तवाड़ जिले की सुरक्षा समीक्षा की
कृषि कानूनों के खिलाफ बेंगलुरु में भी किसानों ने चक्का जाम किया। बेंगलुरु में येलहंका पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बेंगलुरु के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने की खबर है।
हालांकि किसानों ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को चक्का जाम से मुक्त रखने की घोषणा की था। लेकिन एनसीआर के कुछ हिस्सों में चक्काजाम किये जाने की खबरें मिल रही है। पुलिस ने दिल्ली के अंदर और बाहर सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग के सासील किया हुआ है। सुरक्षा का कड़ा जाल बिछाया हुआ है। उत्तर प्रदेश में चक्का जाम के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।
Chakka jam: ADG, Law and order assures adequate security in UP https://t.co/DDQcGgaLIY via @DynamiteNews_
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 6, 2021
चक्का जाम के बीच पुख्ता सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने मंडी हाउस, ITO, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, खान मार्केट, नेहरू प्लेस सहित कम से कम 10 मेट्रो गेट को यात्रियों के लिये बंद कर दिया है। इन स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकासी को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
Police personnel are deployed at strategic locations such as Road number 56, NH-24, Vikas Marg, GT Road, Jirabad Road, since it's a call for nation-wide 'chakka-jam'. Barricading has been done in a way that there is no intrusion in Delhi: Alok Kumar, Joint CP, Delhi Police pic.twitter.com/VkWW4RXQuc
— ANI (@ANI) February 6, 2021
दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पुलिस द्वारा किये गये है। बड़ी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली-एनसीआर लगभग 50 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।