Ckakka Jaam: जानिये किसानों के चक्का जाम को लेकर ताजा तैयारियां, पुलिस का कड़ा पहरा, ड्रोन से नजर, कई मेट्रो स्टेशन बंद, लेटेस्ट अपडेट

डीएन ब्यूरो

किसानों के चक्का जाम को लेकर दिल्ली की सीमाओं समेत पूरी राजधानी और एनसीआर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। ड्रोन से किसानों पर जनर रखी जा रही है। जानिये ताजा हाल

दिल्ली-राजस्थान के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मी
दिल्ली-राजस्थान के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मी


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच किसानों ने आज देश में चक्का जाम का ऐलान किया है। किसानों ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को चक्का जाम से मुक्त रखने की घोषणा की है। लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यस्था को देखते हुए लगता है कि पुलिस को किसानों की इस घोषणा पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। पुलिस ने दिल्ली के अंदर और बाहर सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग के साथ कड़े पहरे का जाल बिछाया हुआ है। लगभग 50 हजार पुलिस कर्मियों की तैनती की गई है।

यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: राकेश टिकैत बोले- यूपी और उत्तराखंड में नहीं होगा चक्का जाम, यहां के किसान करेंगे ये काम 

किसान आंदोलन के बीच किसानों के चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने भी मंडी हाउस, ITO, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, खान मार्केट, नेहरू प्लेस सहित कई मेट्रो गेट को यात्रियों के लिये बंद रखने का ऐलान किया है। इन स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकासी को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने ये फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: संसद में कृषि मंत्री के 'खून से खेती' वाले बयान पर कांग्रेस का भी पलटवार, जानिये क्या बोले नरेंद्र तोमर 

किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे। किसानों के इस प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर पुलिस ड्रोन के जरिये पूरे हालात पर नजर बनाये हुए है। दिल्ली की सभी सीमाओं समेत पूरी राजधानी और एनसीआर में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। 

यह भी पढ़ें: Rakesh Tikait: जानिये राकेश टिकैत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, कैसे बने किसान नेता? कभी की थी पुलिस की नौकरी, गये कई बार जेल 

ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

किसानों के चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए दिल्ली-राजस्थान सीमा पर स्थित शाहजहांपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं। इसके अलावा टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली की सभी सीमाओं पर बैरिकैडिंग लगाई गई है और भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है।










संबंधित समाचार