Ckakka Jaam: जानिये किसानों के चक्का जाम को लेकर ताजा तैयारियां, पुलिस का कड़ा पहरा, ड्रोन से नजर, कई मेट्रो स्टेशन बंद, लेटेस्ट अपडेट
किसानों के चक्का जाम को लेकर दिल्ली की सीमाओं समेत पूरी राजधानी और एनसीआर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। ड्रोन से किसानों पर जनर रखी जा रही है। जानिये ताजा हाल
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच किसानों ने आज देश में चक्का जाम का ऐलान किया है। किसानों ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को चक्का जाम से मुक्त रखने की घोषणा की है। लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यस्था को देखते हुए लगता है कि पुलिस को किसानों की इस घोषणा पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। पुलिस ने दिल्ली के अंदर और बाहर सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग के साथ कड़े पहरे का जाल बिछाया हुआ है। लगभग 50 हजार पुलिस कर्मियों की तैनती की गई है।
Police personnel are deployed at strategic locations such as Road number 56, NH-24, Vikas Marg, GT Road, Jirabad Road, since it's a call for nation-wide 'chakka-jam'. Barricading has been done in a way that there is no intrusion in Delhi: Alok Kumar, Joint CP, Delhi Police pic.twitter.com/VkWW4RXQuc
यह भी पढ़ें | आंदोलनकारी किसान आज बनाएंगे रणनीति, कल सरकार से बातचीत, NH 44 समेत गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर बंद
— ANI (@ANI) February 6, 2021
किसान आंदोलन के बीच किसानों के चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने भी मंडी हाउस, ITO, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, खान मार्केट, नेहरू प्लेस सहित कई मेट्रो गेट को यात्रियों के लिये बंद रखने का ऐलान किया है। इन स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकासी को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने ये फैसला लिया है।
Entry/exit gates of Vishwavidyalaya station are also closed: Delhi Metro Rail Corporation https://t.co/sncjfStGIy
यह भी पढ़ें | Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में डटे किसान, बुराड़ी न जाने का ऐलान, भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी भी तैनात
— ANI (@ANI) February 6, 2021
किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे। किसानों के इस प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर पुलिस ड्रोन के जरिये पूरे हालात पर नजर बनाये हुए है। दिल्ली की सभी सीमाओं समेत पूरी राजधानी और एनसीआर में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं।
किसानों के चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए दिल्ली-राजस्थान सीमा पर स्थित शाहजहांपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं। इसके अलावा टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली की सभी सीमाओं पर बैरिकैडिंग लगाई गई है और भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है।