भारी शोरगुल के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल के लिए स्थगित

राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोंकझोंक होने तथा भारी शोरगुल के कारण मंगलवार को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गयी जिसके कारण शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं हो सका।

Updated : 3 March 2020, 11:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोंकझोंक होने तथा भारी शोरगुल के कारण मंगलवार को सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गयी जिसके कारण शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं हो सका।

बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार दूसरे दिन सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के दौरान ही सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जैसे ही वित्त मंत्रालय से संबंधित दस्तावेज पटल पर रखने के लिए खड़े हुये तो कांग्रेस सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर ठाकुर के विरोध में जोर जोर से बोलने लगे। (वार्ता) 

Published : 
  • 3 March 2020, 11:44 AM IST