रजनीकांत, अमिताभ ने टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म की मुंबई में शूटिंग की

अभिनेता रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने रविवार को टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म की मुंबई में शूटिंग पूरी कर ली ,फिल्म के नाम की अब तक घोषणा नहीं की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 October 2023, 5:16 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने रविवार को टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म की मुंबई में शूटिंग पूरी कर ली।

फिल्म के नाम की अब तक घोषणा नहीं की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फिल्म निर्माण कंपनी लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह एक मनोरंजक फिल्म है।

बच्चन और रजनीकांत ने आखिरी बार 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम’ में एक साथ काम किया था। दोनों ने 25 अक्टूबर को आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू की थी।

लाइका प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'जब सुपरस्टार और शहंशाह, थलाइवर 170 के सेट पर मिले। 33 साल बाद दोनों दिग्गजों का फिल्म के सेट पर पुनर्मिलन हुआ।'

आगामी फिल्म की घोषणा इस साल मार्च में की गई थी। इसमें फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन भी नजर आएंगे।

फिल्म के निर्माता ए. सुभाषकरण हैं और इसमें अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है।

 

Published : 
  • 29 October 2023, 5:16 PM IST

Related News

No related posts found.