राजधानी ट्रेन की चपेट में आए ट्रैक पर खड़े 4 यात्री, कई लोग हुए घायल

डीएन ब्यूरो

इस हादसे से रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई है जिसमें आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ट्रेन से टकराकर हुई 4 लोगों की मौत
ट्रेन से टकराकर हुई 4 लोगों की मौत


इटावा: यूपी के इटावा में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक एक ट्रेन की चपेट में आने से यात्रियों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार, शादी के झांसे में डेढ़ साल तक महिला का होता रहा यौन शौषण

इससे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई है। इस दौरान कुछ यात्री घायल भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: तेज रफ्तार बाइक लोहे के बोर्ड को फाड़कर जनरेटर से टकराई,दो लोग गंभीर रूप से घायल

 

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर यूपी के इटावा में बलरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े 4 यात्री राजधानी की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: योगी ने सबको चौंकाया, अचानक पहुंचे मुलायम सिंह के घर, अखिलेश और शिवपाल भी रहे मौजूद

ये 4 यात्री अवध एक्सप्रेस के सवारी थे। इस हादसे से रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई है जिसमें आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अवध एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल जा रही थी।   

यह भी पढ़ें: गैरइरादतन हत्या में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

बलरई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अवध को लूप लाइन पर खड़ा करके कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था। गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कई यात्री प्लेटफॉर्म और प्लेटफार्म के उलटी साइड में खड़े हो गए। तभी तेज रफ्तार से आई राजधानी आई जिसकी चपेट में दूसरी साइड में खड़े यात्री आ गए। इससे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। घटना से अफरातफरी मच गई। घायलों को सैफई और टूण्डला भेजा गया। हादसे के बाद रेल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गई। 
 










संबंधित समाचार