गैर इरादतन हत्या में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
बीते 6 जून को दो लोगों की मारपीट रोकने के लिए बीच में आए एक आदमी की मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों ही आरोपी फरार हो गए थे। मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
श्यामदेउरवा (महराजगंज): श्यामदेउरवां में कुछ दिन पहले दो व्यक्तियों की मारपीट में हस्तक्षेप करने में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें:आपसी टकराव के में 6 लोग घायल, बहस के दौरान होने लगे पथराव
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: आग बुझाने गए दमकल कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दो दर्जन से ज्यादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बीते 6 जून को दो व्यक्तियों की आपसी मारपीट में हस्तक्षेप करने गए व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर,आरोपियो की तलाश जारी कर दी थी। मुखबिर की सूचना मिलने पर दोनों ही आरोपियों को बसहियां पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी पर लोगों ने शुरू किया चलो टप्पल अभियान, हाई अलर्ट पर पुलिस
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: होली के रंग में पड़ा भंग, जमकर मारपीट, पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों को उठाया
मामला बीते 6 जून का है जब परशुराम पुत्र रामरूप और सर्वदेव पुत्र रामअधार के बीच मारपीट हो रही थी। जिसमें श्रीराम नाम का व्यक्ति दोनों के बीच बचाव करने लगा तो दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर जमीन पर पटक दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस घटना से पूरे गाँव मे दहसत का माहौल बना था।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था। इसमें परशुराम गौड और सर्वदेव निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।